महुआडांड़. थाना क्षेत्र के हामी गांव निवासी नवलसाय महतो के पुत्र दुर्गेश महतो की मौत 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गयी. घटना सोमवार देर रात घटी. घटना के बाद मंगलवार की सुबह हामी गांव के लोग लोध फॉल मुख्य मार्ग पर पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ सड़क जाम कर दी. सड़क जाम के कारण राहगीरों और पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ संतोष बैठा व डीएसपी शिवपूजन बहेलिया वहां पहुंचे और जामकर्ताओं को समझाया. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल 20 हजार रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर दिये गये. वहीं कागजी कार्रवाई के बाद बिजली विभाग की ओर से पांच लाख रुपया मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे. परिजनों ने बताया की सोमवार की शाम दुर्गेश घर से निकला था. काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश करने लगे. सुबह दुर्गेशा की मौत की खबर लोगों ने दी. हामी पंचायत के पूर्व प्रमुख वाल्टर कुजूर और मुखिया प्रदीप बड़ाइक ने बताया 11 हजार बिजली प्रवाहित तार जमीन पर झूल रहा है. इस कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है