बेतला. कुटमू बरवाडीह मार्ग पर कुटमू चौक के समीप एक विशाल महुआ का सूखा हुआ पेड़ 33 हजार केवीए के प्रवाहित तार पर गिर गया. इस कारण तीन पोल का तार टूटकर व्यस्त सड़क पर गिर गया. हालांकि उसे समय कोई भी वाहन उस सड़क से नहीं गुजर रहा था जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया. लोगों को जैसे ही जानकारी मिली बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति को बंद कराया गया. इसके बाद बिजली विभाग के पदाधिकारी के निर्देश पर कई बिजली कर्मी वहां पहुंचे. तार टूटने से पूरे बेतला और बरवाडीह इलाके में घंटों बिजली बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

