बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिखाप गांव स्थित कड़रका नदी के समीप रहनेवाले राजेश्वर उरांव के घर का दरवाजा तोड़कर सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने घर से नकद व जेवरात की चोरी कर ली. इस घटना में नकद व जेवरात समेत करीब 12 लाख रुपये की चोरी का अनुमान गृह मालिक ने लगाया है. घटना के संबंध में पीड़ित राजेश्वर उरांव की पत्नी उमा देवी ने बताया कि सोमवार को बारियातू में साप्ताहिक बाजार था. सुबह खाना बनाने के बाद वह करीब 11 बजे फुलसू चार मुहान के समीप स्थित उसके पति के दुकान पर चली गयी थी. उसने घर के सभी दरवाजे अच्छे से बंद किया था. जब वह शाम करीब पांच बजे घर लौटी तो देखा कि मुख्य द्वार में लगा दोनों ताला टूटा है. जब घर के भीतर गयी तो देखा कि ऊपर तल्ले का मुख्य द्वार, एक बेडरूम का लॉक व दूसरे बेडरूम के अलमीरा का लॉकर भी टूटा है. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. तुरंत इसकी सूचना अपने पति को दी. राजेश्वर उरांव के आने पर पता चला कि अलमारी में रखे नकद व सोने-चांदी के जेवरात मिलाकर करीब बारह लाख रुपये की चोरी हुई है. राजेश्वर उरांव ने सोमवार की शाम घटना की लिखित जानकारी बारियातू थाना को दी है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन पासवान ने कहा कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

