20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, एक किसान को कुचल कर मार डाला

हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, एक किसान को कुचल कर मार डाला

बारियातू़ डाढ़ा पंचायत अंतर्गत कटईटोला में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने कुचलकर एक किसान की जान ले ली. उसकी पहचान मघवा उरांव (65 वर्ष) पिता स्व बुधवा उरांव के रूप में की गयी. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे एक दर्जन हाथियों का झुंड टोला में आ धमका. किसान सधना उरांव, विजय उरांव व खदीया उरांव (तीनों पिता केशव उरांव) के खपरैल के घर को ध्वस्त कर दिया. घरेलू सामान व अनाज चट कर गये. इसके अलावा इंद्रदेव उरांव, उपेंद्र उरांव, कपिलदेव उरांव, चुरामन उरांव, राजेश उरांव, विजय उरांव, जगलाल उरांव, रामकेवल उरांव समेत अन्य किसानों की तैयार धान व मक्का की फसल रौंदकर व खाकर बर्बाद कर दिया. पालतू पशुओं को वापस लाने की कोशिश कर रहे थे मघवा उरांव : ग्रामीणों ने टीना बजाकर व मशाल जलाकर हाथियों को भगाने का प्रयास शुरू किया. इसी बीच हाथियों का झुंड आता देख मघवा उरांव के घर के बाहर बांधे पालतू पशु शोर करने लगे. रस्सी तोड़कर इधर-उधर भागने लगे. अपने पशुओं को लाने के लिए मघवा उरांव बाहर निकला. हाथियों को देख वह धान के खेत में जाकर छिप गया. हाथियों ने गुस्से में आकर धान के खेत में जाकर किसान को कुचलकर मार डाला. मंगलवार की सुबह वनकर्मी मंगल सिंह, आनंद चौधरी, थाना के एएसआइ सुनील कुमार सिंह, द्वारिकानाथ पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रेंजर नंदकुमार मेहता ने पीड़ित परिवार को 40 हजार रुपये मुआवजा राशि दी. शेष राशि कुछ दिन बाद देने की बात कही. मौके पर मुखिया सुरेश उरांव, पंसस जया देवी, पूर्व पंसस आनंद राज, विजय शंकर दुबे, आनंद कुमार चौधरी, सुनील कच्छप, रवि कुमार रवि, राजेश भगत समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel