बरवाडीह़ प्रखंड मुख्यालय का एकमात्र कंपोजिट शराब दुकान मुख्य बाजार के सघन आबादी वाले क्षेत्र में संचालित है. लाइसेंस नंबर-017 के तहत चल रही यह दुकान स्कूलों और भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच स्थित है. दुकान के ठीक बगल में छोटे-छोटे बच्चों का निजी स्कूल है, जबकि बाजार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय समेत प्रखंड के अधिकांश स्कूलों के छात्र-छात्राएं इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि दुकान संचालक द्वारा दीवार पर मोटे अक्षरों में शराब बिक्री को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे बच्चों और महिलाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बाजार में ऐसे प्रचार से सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है और किशोरों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग से साइन बोर्ड हटाने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की है. इस संबंध में उत्पाद इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने बताया कि न्यायालय का आदेश है कि सरकारी गाइडलाइन के तहत ही बोर्ड लगाना अनिवार्य है. बोर्ड का रंग और आकार भी निर्धारित है. उन्होंने कहा कि शराब बिक्री को लेकर प्रचार-प्रसार करना नियमों के विरुद्ध है और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. महिला ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास
बालूमाथ़ बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बारियातू गांव में मंगलवार को पारिवारिक विवाद में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार रातो देवी (30 वर्ष) पति दिनेश उरांव का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद आवेश में आकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने तत्काल महिला को अचेतावस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. खबर लिखे जाने तक महिला का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी