दो की स्थिति नाजुक तसवीर-9 लेट-1 दुर्घटना ग्रस्त बस व ट्रक मनिका. थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर सिंजो गांव के समीप शिव मंदिर के पास सोमवार को तड़के चार बजे बारातियों से भरी यात्री बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गये. घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल, लातेहार रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार भगत नामक यात्री बस बारातियों को लेकर लातेहार के सरयू जा रही थी. उसी वक्त लातेहार की ओर जा रहे एक ट्रक से बस की सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में दोनों वाहनों के अगले हिस्से के क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित हैं. घायलों में मानती देवी, परमेश्वर उरांव, रवींद्र उरांव, मनीता देवी, सरस्वती कुमारी, अनिकेत कुमार व सुचिता कुमारी शामिल हैं. सभी घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में दो की हालत नाजुक है. घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही. थाना प्रभारी शशि कुमार वहां पहुंचे और आवागमन को सुचारू कराया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है