Advertisement
राष्ट्रीय गज गणना आज से, बेतला पार्क में नो इंट्री
बेतला : राष्ट्रीय गज गणना कार्यक्रम के तहत पलामू टाइगर रिजर्व में हाथियों की गिनती का काम नौ मई से शुरू होगा. इस दौरान पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में पड़ने वाले बेतला नेशनल पार्क में तीन दिनों तक नो इंट्री रहेगी. इस कारण पर्यटक बेतला पार्क का भ्रमण नहीं कर सकेंगे. बेतला रेंजर ने […]
बेतला : राष्ट्रीय गज गणना कार्यक्रम के तहत पलामू टाइगर रिजर्व में हाथियों की गिनती का काम नौ मई से शुरू होगा. इस दौरान पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में पड़ने वाले बेतला नेशनल पार्क में तीन दिनों तक नो इंट्री रहेगी. इस कारण पर्यटक बेतला पार्क का भ्रमण नहीं कर सकेंगे. बेतला रेंजर ने बताया कि हाथियों की गिनती में व्यवधान न हो इसलिए पार्क में नो इंट्री लगाने का निर्णय लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि हाथियों की गिनती को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. पीटीआर के सभी रेंज के पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से जगह-जगह पर ट्रेनिंग दी गयी. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साईंस की बंगलुरू शाखा के प्रशिक्षकों ने कर्मियों को ट्रेनिंग दी. वहीं पीटीआर के क्षेत्र निदेशक एमपी सिंह, डीएफओ अनिल कुमार मिश्रा व महालिंग एसीएफ एसपीखेस ने भी ट्रेनिंग दी.
100 ब्लॉक बनाये गये हैं
पूरे पलामू टाइगर रिजर्व में हाथियों की गिनती के लिए करीब 100 ब्लॉक बनाये गये हैं. ब्लॉक वैसे जगह को माना गया है जहां पिछले पांच वर्षों में हाथी पाये गये थे. प्रत्येक ब्लाक में एक-एक टीम गणना का कार्य करेगी. प्रत्येक टीम में सदस्यों की संख्या चार होगी. पहले दिन गणना कार्य में लगे कर्मी क्षेत्र भ्रमण करेंगे. जबकि दस मई को हाथियों की गिनती का कार्य किया जायेगा. 11 मई को हाथियों के डंग (लीद) का जीपीएस लिया जायेगा. गणना कार्यक्रम के आखिरी दिन 12 मई को वाच टावर, वाटर हॉल सहित हाथी पाये जाने वाले संभावित जगहों पर टीम के सदस्य जाकर हाथियों की फोटोग्राफी करेंगे.
ईमानदारी व सक्रियता से काम करने का निर्देश
क्षेत्र निदेशक एमपी सिंह ने बताया कि पूरे भारत में हाथियों की गिनती करने का कार्यक्रम रखा गया है. इसी के तहत हाथियों की गिनती की जा रही है. सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उन्हें पूरी ईमानदारी व सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement