10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉट मिस्किंग प्लांट के धुएं से लोग परेशान

रिहायशी इलाके में चल रहा है प्लांट पर्यावरण विभाग ने नहीं दिया है एनओसी चट्टानों को तोड़ कर सड़क निर्माण में लगाया जा रहा लातेहार : सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र के 114 गांवों में ग्रामीणों के समक्ष मुश्किलें पैदा हो गयी हैं. प्लान के नाम पर जहां पेड़ उखाड़े जा रहे हैं, वहीं कई छोटी […]

रिहायशी इलाके में चल रहा है प्लांट
पर्यावरण विभाग ने नहीं दिया है एनओसी
चट्टानों को तोड़ कर सड़क निर्माण में लगाया जा रहा
लातेहार : सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र के 114 गांवों में ग्रामीणों के समक्ष मुश्किलें पैदा हो गयी हैं. प्लान के नाम पर जहां पेड़ उखाड़े जा रहे हैं, वहीं कई छोटी पहाड़ियों का नामो निशान तक मिटा दिया गया है.
उग्रवाद उन्मूलन के नाम पर जहां जंगलों की सफाई करायी जा रही है, वहीं हॉट मिक्सिंग प्लांट के धुंए से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है. सड़क निर्माण के लिए रोज सैकड़ों टन चिप्स तैयार किया रहा है. इस प्लांट को बगैर पर्यावरण विभाग की एनओसी लिये रिहायशी इलाके में स्थापति कर दिया गया है.
लोगों के विरोध के बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ रह है. तरवाडीह जाने वाले मार्ग पर अवस्थित गला नदी के ऊपर पहाड़ी की सभी चट्टानें अवैध रूप से तोड़ कर सड़क निर्माण में लगा दी गयी है.
जिला प्रशासन मौन
रिहायशी इलाके में हॉट मिक्सिंग प्लांट स्थापति करने वाले ठेकेदार पप्पू सिंह का कहना है कि जंगल में जानवरों के पुनर्वास को लेकर प्लांट लगाने की अनुमति नहीं मिली, इसलिए रिहायशी इलाके में लगाया गया है. पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं का भी यही कहना है कि जंगल में प्लांट लगाने की अनुमति नहीं मिली, जबकि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन मौन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें