Advertisement
योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में सरयू एक्शन प्लान की समीक्षा की और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. पूर्व में दिये के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने धीमी कार्य […]
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में सरयू एक्शन प्लान की समीक्षा की और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. पूर्व में दिये के लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने धीमी कार्य गति के लिए नाराजगी जतायी तथा जिला कृषि पदाधिकारी को अन्य पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. नर्सरी में बीज तैयार कर लगाने,ग्रीन वाटिका एवं स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण कराने का निर्देश डीपीएम को दिया. लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता को सोनवार डैम का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र में मोतियाबिंद ऑपरेशन, संस्थागत प्रसव, एएनसी जांच, मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण, कुपोषित बच्चों के उपचार से संबंधित कार्य की पूरी जानकारी ली एवं समय पर लोगों का स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया.
सरयू क्षेत्र में अधिक से अधिक चापानल लगाने तथा मरम्मत का कार्य तेजी लाने का निर्देश दिया. सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र के फोकस एरिया के 43 गांवों में सिंचाई के लिए डोभा एवं तालाब जल्द बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उपायुक्त ने लंबित इंदिरा आवास को एक सप्ताह में पूर्ण करने एवं सर्वेक्षण के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी वरूण रंजन, अपर समाहर्ता नेलशम एयोन बागे उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement