14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों को घेरने में लगी है दो राज्यों की पुलिस

लातेहार/गारू/बारेसांढ़ : झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ में भाकपा माओवादियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान क्लीन स्वीप और भी तेज कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, माओवादियों के शीर्ष नेता के साथ माओवादी के बड़े दस्ते बूढ़ा पहाड़ के घने जंगलों में छिपे हुए हैं. बूढ़ा […]

लातेहार/गारू/बारेसांढ़ : झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ में भाकपा माओवादियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान क्लीन स्वीप और भी तेज कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, माओवादियों के शीर्ष नेता के साथ माओवादी के बड़े दस्ते बूढ़ा पहाड़ के घने जंगलों में छिपे हुए हैं. बूढ़ा पहाड़ के चारों ओर के जंगली रास्ते को सील कर अभियान चलाया जा रहा है. झारखंड के कोबरा ,जगुआर, सीआरपीएफ के साथ छत्तीसगढ़ की पुलिस संयुक्त रूप से पूरे क्षेत्र को सील कर अभियान चला रही है. पुलिस बल मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में डटी हुई है.
हेलीकॉप्टर से की जा रही है निगरानी
अभियान में तेजी लाने एवं किसी भी स्थिति से निबटने के लिए हेलीकॉप्टर से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. रसद व अन्य सामग्री की आपूर्ति भी हेलीकॉप्टर से की जा रही है.
जंगल में लगी आग से वनसंपत्ति को भारी क्षति
बारेसाढ़ आरक्षित वन क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़, कुजरूम व आसपास के जंगल में भयावह आग लगी है. मगर अभियान के मद्देनजर आग बुझाने के लिए वनकर्मियों को बूढ़ा पहाड़ के जंगलों में जाने पर पुलिस पाबंदी लगा दी है. आग से जंगल का बड़ा भू-भाग प्रभावित हो रहा है. जंगलों के बड़े भू-भाग में लगी आग से कीमती वन संपत्ति नष्ट हो रही है. पुलिस उक्त क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लैंड माइंस बिछाये जाने की आशंका व्यक्त कर रही है. आग लगने से जंगली जानवर गांव की ओर पलायन कर रहे हैं. हाथियों का एक बड़ा झुंड पिछले तीन चार दिनों से जंगल छोड़ कर सड़क के आसपास जमा हुआ है.
बराबर अभियान चलने से ग्रामीण सहमे से हैं
पुलिस अभियान बराबर चलने के कारण लाटू ,सेरेंदाग, कुजरूम समेत अन्य क्षेत्र के ग्रामीण काफी भयभीत हैं. पुलिस लाटू सेरेंदाग, करमडीह के ग्रामीणों को वन क्षेत्र में जाने पर पाबंदी लगा दी है. इससे ग्रामीण महुआ चुनने जंगलों में नहीं जा पा रहे हैं. महुआ ग्रामीणों के लिए रोजी रोटी का जरिया है.
छापामारी अभियान चला
महुआडांड़. पुलिस अधीक्षक डीके सिंह के निर्देश पर माओवादियों एवं उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया गया. नेतरहाट थाना प्रभारी वीरेंद्र राजवंशी ने बताया कि थाना क्षेत्र के टुटवा मोड़, चोरमुंडा, पकरीपाठ, सोहर आदि गांवों में अभियान चलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें