Advertisement
राज्य के विकास में जनसहयोग जरूरी
लातेहार : राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि झारखंड के विकास में जनसहयोग की अपेक्षा है. इस संगोष्ठी के आयोजन का उद्देश्य समाज के हर तबके के लोगों का सुझाव लेकर एक संतुलित बजट तैयार करना है. झारखंड में कौशल विकास को प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होने कहा कि पलामू का […]
लातेहार : राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि झारखंड के विकास में जनसहयोग की अपेक्षा है. इस संगोष्ठी के आयोजन का उद्देश्य समाज के हर तबके के लोगों का सुझाव लेकर एक संतुलित बजट तैयार करना है. झारखंड में कौशल विकास को प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होने कहा कि पलामू का नामाकरण संभवत: पलास के पेड़ों के कारण हुई. इस क्षेत्र में लाह का उत्पादन काफी होता है.
उन्होंने कहा कि लातेहार जिला के पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे के नेतृत्व में जिला पुलिस काफी अच्छा कार्य कर रही है. लातेहार जिला के बूढ़ा पहाड़ को उग्रवादियों से मुक्त करा कर पुलिस ने लोगों का विश्वास जीता है. मौके पर अपर मुख्य सचिव अमीत खरे ने कहा कि लातेहार से उनका पुराना संबंध है. वे और जल संसाधन के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह ने अपनी सेवा का प्रारंभ लातेहार से ही किया था.
राज्य में 100 कॉलेज खोले जायेंगे
उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में आगामी वर्षों में तीन नये विश्वविद्यालय खोले जायेंगे. अगले पांच वर्षों में झारखंड में 100 कॉलेज खोले जायेंगे. जिले में छह डिग्री कॉलेज भी खोले जायेंगे. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल के पानी में फ्लारोइड होना गंभीर समस्या है. झारखंड के वैसे प्रखंड जो ओडीपी हो जायेंगे, वहां पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था की योजना सरकार की है.
कनहर बराज की डीपीआर हो रही तैयार
जल संसाधन व वन पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि सोन नदी के पानी का संचय कर सिंचाई के लिए व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि कनहर बराज का डीपीआर तैयार हो रही है. तकरीबन एक हजार करोड़ रुपये से यह परियोजना पूरी की जायेगी.
मंडल डैम परियोजना चालू कराने की दिशा में भी सरकार प्रयासरत है. 341 मीटर वाटर लेबल की क्षमता को आधार मान कर सरकार ने वन विभाग मंत्रालय में अनापत्ति के लिए पत्राचार किया है. स्कूली शिक्षा के सचिव अराधना पटनायक ने कहा कि गुणवत्ता युक्त स्कूली शिक्षा के विकास में सरकार कृतसंकल्पित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement