लातेहार : बैंक में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलवाने के समय पकड़े जाने के डर से नक्सलियों ने कालेधन को सफेद करने का नया तरीका अपनाना शुरू कर दिया है. जबरन ग्रामीणों से नोट बदलवाने के बजाय अब वे बुजुर्गों और युवाओं से यह काम करवा रहे हैं. झारखंड के लातेहार जिले में सक्रिय नकली बैंकों में कालेधन को खपाने के लिए इस तरीके का तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं.
झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहर जिले में नक्सलियों ने टैक्स और फिरौती के रूप में करोड़ों रुपए वसूली की है. वे अब बुजुर्गों और युवाओं से जबरन अपने खाते में 2.5 लाख रुपये जमा करवा रहे हैं. आनाकानी करने में ये नक्सली उन्हें अनेक तरह की धमकी देने से भी बाज नहीं आ रहे. जान-माल जाने के डर से मजबूरन गांवों के बुजुर्ग और युवक उनकी बात मानकर बैंकों में मोटी रकम जमा करा रहे हैं.
लातेहर जिला के पुलिस अधीक्षक अनुप बरथरे का कहना है कि नक्सलियों द्वारा कालेधन को सफेद कराने की खबर सही है. हम लोगों को ऐसी जानकारी मिली है कि नक्सली इस काम के लिए ग्रामीणों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि नक्सली केवल बुजुर्गों को ही नहीं, बल्कि जिले के युवाओं को भी डरा-धमकाकर बैंकों में मोटी रकम जमा कराने का काम कर रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक बरथरे ने कहा कि पिछले दो दिनों से पुलिस कई स्थानों पर नक्सलियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी चला रही है. इस तरह के गैर-कानूनी काम करते हुए पकड़े जाने पर उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कहा कि हमें शक है कि कुछ नक्सलियों के समर्थक स्थानीय निवासी भी उनकी मदद कर रहे हैं. उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.