20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभुकों को अच्छी नस्ल की गाय देना सुनिश्चित करें

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मेसो परियोजना के अंतर्गत प्रशासी निकाय पूर्ववर्ती परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. मौके पर लातेहार विधायक प्रकाश राम एवं मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह उपस्थित थे. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंद लाभुकों की ही सूची तैयार करें और उन्हें अच्छी नस्ल की गाय देना […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मेसो परियोजना के अंतर्गत प्रशासी निकाय पूर्ववर्ती परियोजना क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. मौके पर लातेहार विधायक प्रकाश राम एवं मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह उपस्थित थे.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंद लाभुकों की ही सूची तैयार करें और उन्हें अच्छी नस्ल की गाय देना सुनिश्चित करें, ताकि वह आत्मनिर्भर हो सकें. उन्होंने मेला आयोजित कर लाभुकों की उनकी मर्जी से गाय चयनित करने का निर्देश गव्य विकास पदाधिकारी को दिया. उन्होंने गव्य विकास के लिए प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया, ताकि लाभुकों को गाय में होने वाले रोग एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जा सके. गाय के लिये चयनित 400 लाभुकों की सूची के अलावा 100 अन्य लाभुकों का चयन कर सूची में जोड़ने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
बैठक में महुआडांड़ जिला परिषद सदस्य ने शिकायत की कि महुआडांड़ में पुराने स्वयं सहायता समूह को नये स्वयं सहायता समूह में शामिल किया गया है. उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह को इसकी जांच करने का निर्देश दिया. मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने सदर थाना के पास मेला लगाने का निर्देश गव्य विकास पदाधिकारी को दिया ताकि एजेंसी एवं आम जनता द्वारा मेले में लगाये गये मवेशियों की बिक्री हो सके. लातेहार विधायक प्रकाश राम ने लाह खेती के लिए चयनित गांवों की सूची में गड़बड़ी की शिकायत की.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने पुन: गांवों का सत्यापन कराने का निर्देश मेसो परियोजना पदाधिकारी को दिया. बैठक में आइटीडीए केतहत छिपादोहर एवं कुटमू में क्रमश: बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में डीडीसी अनिल कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पांडेय, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव व आशा देवी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सबन गुड़िया व पशुपालन पदाधिकारी श्रीराम गुप्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel