22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालयों में लगे 12 में से सात प्याऊ हो गये बंद

लातेहार : छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में जिला मुख्यालय के कुल 12 स्कूलों में फिल्टर युक्त प्याऊ का निर्माण कराया गया था. नगर पंचायत द्वारा इन स्कूलों में इस शर्त पर प्याऊ बना कर कर दिया गया था कि इसकी देख रेख एवं संचालन स्कूलों […]

लातेहार : छात्रों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2011-12 में जिला मुख्यालय के कुल 12 स्कूलों में फिल्टर युक्त प्याऊ का निर्माण कराया गया था. नगर पंचायत द्वारा इन स्कूलों में इस शर्त पर प्याऊ बना कर कर दिया गया था कि इसकी देख रेख एवं संचालन स्कूलों के संचालक करेंगे. शहर के पांच स्कूलों को छोड़ अन्य सात स्कूलों के प्याऊ बंद हो गये हैं.

हर प्याऊ को बनाने में दो लाख 43 हजार रुपये खर्च हुए थे. यहां बने थे प्याऊ राजकीय मध्य विद्यालय करकट, गांधी इंटर कॉलेज, मध्य विद्यालय आश्रम, राजकीय मध्य विद्यालय चंदनडीह, राजकीय मध्य विद्यालय बाजार वन एवं टू, बुनियादी विद्यालय धर्मपुर, मध्य विद्यालय अमवाटीकर, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय डुरुआ, राजकीय बालक मध्य विद्यालय डुरुआ, राजकीय मध्य विद्यालय बानपुर एवं सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में प्याऊ का निर्माण कराया गया है.इन स्कूलों में चालू है प्याऊराजकीय कन्या मध्य विद्यालय डुरुआ, राजकीय बालक मध्य विद्यालय डुरुआ, राजकीय मध्य विद्यालय बाजार वन एवं टू तथा सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में प्याऊ चालू है.

इन स्कूलों के संचालकों द्वारा इसका रखरखाव किया जा रहा है. तीन-चार माह चलने के बाद बंद हो गये प्याऊ 26 जनवरी 2011 को उक्त स्कूलों को प्याऊ समर्पित किया गया था. महज तीन चार माह चलने के बाद ही पांच स्कूलों में प्याऊ बंद हो गया. राजकीय मध्य विद्यालय करकट में मामूली मोटर की खराबी, गांधी इंटर कॉलेज में मोटर जलने, मध्य विद्यालय आश्रम में पाइप जाम होने, राजकीय मध्य विद्यालय, चंदनडीह में नल टूटने, राजकीय बुनियादी विद्यालय में लो वोल्टेज की समस्या, राजकीय मध्य विद्यालय अमवाटीकर में मोटर की खराबी एवं राजकीय मध्य विद्यालय बानपुर में लो वोल्टेज के कारण यह प्याऊ बंद पड़े हैं. प्याऊ बंद होने के बाद इन स्कूलों के छात्रों को दूषित जल पीना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें