विधायक हरिकृष्ण सिंह के पिता रामसुंदर सिंह की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
मनिका : उच्च विद्यालय मनिका के मैदान में मंगलवार को मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह के पिता रामसुंदर सिंह की याद में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा मंडल मनिका द्वारा किया गया. मौके पर हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वहीं शारीरिक विकास भी होता है.
श्री सिंह ने कहा कि युवाओं के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हैं. रघुपाल सिंह ने कहा कि विधायक के पिता की याद में यह खेल आयोजित हो रहा है. हमें इस कार्यक्रम को विधानसभा स्तर पर ले जाने की जरूरत है. प्रमुख गायत्री देवी ने कहा कि इससे युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम को 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ राय, थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने भी संबोधित किया.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, संजय जायसवाल, उप प्रमुख उमेश यादव, महुआडांड़ प्रमुख जॉन वाल्टर, दिनेश प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ पासवान, दिनेश राय, सोनू सिकंदर, अजित कुमार, छोटु राजा, बबन पासवान, अमित राय, आनंद राय, सत्यम कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
उदघाटन मैच में लातेहार चरमारा विजयी
उदघाटन मैच लातेहार चरमारा व तुलबुल के बीच खेला गया. इसमें चरमारा की टीम 1-0से विजयी रही. कुल 42 टीमों ने हिस्सा लिया. 15 अगस्त को फाइनल होगा.