Advertisement
ओझा-गुणी का आरोप लगा ग्रामीणों ने वृद्ध को मार डाला
बारियातू (लातेहार) : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनिया पंचायत के बारा ग्राम में ग्रामीणों ने ओझा गुणी के आरोप में राधे उरांव (75) को डंडे से पीट-पीट कर बुधवार की शाम मार डाला. बालूमाथ पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि बुधवार को गांव के लोगों ने […]
बारियातू (लातेहार) : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोनिया पंचायत के बारा ग्राम में ग्रामीणों ने ओझा गुणी के आरोप में राधे उरांव (75) को डंडे से पीट-पीट कर बुधवार की शाम मार डाला. बालूमाथ पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि बुधवार को गांव के लोगों ने बैठक रखी थी. दोपहर दो बजे एक व्यक्ति राधे उरांव को अपने साथ ले गया.
वहां जुटे ग्रामीणों ने ओझा-गुणी का आरोप लगा राधे की डंडे से पिटाई करने लगे. थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीण शव को उसके घर के बाहर छोड़कर लोग चले गये. गुरुवार की सुबह परिजनों ने बालूमाथ थाना में इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद दर्जनों ग्रामीणों को बालूमाथ थाना ले गये हैं. खबर लिखे जाने तक घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement