Advertisement
तत्कालीन बीडीओ अर्जुन समेत चार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट
उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम ने दर्ज करायी प्राथमिकी बालूमाथ और चंदवा में रह चुके हैं बीडीओ चंदवा : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर गबन के आरोप में चंदवा व बालूमाथ के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्जुन राम समेत चार लोगों के विरुद्ध एसडीएम कमलेश्वर नारायण ने बुधवार की शाम प्राथमिकी दर्ज करायी […]
उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बालूमाथ और चंदवा में रह चुके हैं बीडीओ
चंदवा : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के निर्देश पर गबन के आरोप में चंदवा व बालूमाथ के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्जुन राम समेत चार लोगों के विरुद्ध एसडीएम कमलेश्वर नारायण ने बुधवार की शाम प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें श्री राम के अलावा प्रखंड प्रधान सहायक अरुण कुमार गहलौत, प्रखंड नाजिर मो गुलाम मुस्तफा, मे एके ट्रेडर्स, रांची के प्रॉपराइटर संतोष कुमार गुप्ता शामिल हैं. इन पर 406, 409, 419, 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी बालूमाथ व चंदवा में दर्ज करायी गयी है. मालूम हो कि बीडीओ श्री राम पर वित्तीय वर्ष 2014-15 में इंदिरा आवास योजना के तहत लगने वाले बोर्ड के नाम पर 41 लाख 69 हजार 880 रुपये की अवैध निकासी का आरोप है.
बीडीओ श्री राम ने अपने नजदीकी संतोष कुमार गुप्ता के नाम पर दो दिन में सात चेक काटे थे. वहीं उन पर बालूमाथ में 42 लाख 21 हजार 700 रुपये धुआं रहित चूल्हा और शौचालय के नाम पर निकासी कर लिये जाने का मामला है. इन पर प्रपत्र-क भी गठित हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement