Advertisement
भाकपा व माकपा ने बिजली विभाग का पुतला फूंका
चंदवा : चार दिन बाद रविवार की दोपहर चंदवा में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. इससे पहले बिजली व्यवस्था को लेकर भाकपा ने स्थानीय सुभाष चौक के समीप तथा माकपा ने इंदिरा गांधी चौक पर बिजली विभाग का पुतला फूंका. वहीं कई उपभोक्ता लोहरदगा पावर स्टेशन पहुंचे और विद्युतापूर्ति बहाल नहीं किये जाने तक वहीं बैठे […]
चंदवा : चार दिन बाद रविवार की दोपहर चंदवा में विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. इससे पहले बिजली व्यवस्था को लेकर भाकपा ने स्थानीय सुभाष चौक के समीप तथा माकपा ने इंदिरा गांधी चौक पर बिजली विभाग का पुतला फूंका. वहीं कई उपभोक्ता लोहरदगा पावर स्टेशन पहुंचे और विद्युतापूर्ति बहाल नहीं किये जाने तक वहीं बैठे रहे.
ज्ञात हो कि चार दिनों से बिजली के नहीं रहने से लोग काफी परेशान थे. विद्युत चालित धंधे ठप पड़ गये थे. घरों में अंधेरा के साथ-साथ पानी की किल्लत भी हो गयी थी. हजारों लोगों के मोबाइल फोन चार्ज नहीं होने के कारण बंद हो गये थे. विद्युत विभाग के लोग हर दिन लाइन चालू कर देने की बात कर मामले को टाल रहे थे. लोहरदगा -कुडू के बीच थंडरिंग के कारण फॉल्ट हो गया था.
शनिवार को उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ सड़क उतरने की चेतावनी दी थी. इसके बाद रविवार की सुबह उपभोक्ता जब लोहरदगा पावर स्टेशन पहुंच कर विद्युत आपूर्ति चालू करने पर अड़ गये, तब कहीं जाकर विद्युत आपूर्ति बहाल हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement