चंदवा : चंदवा में 35 घंटे से बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने शीघ्र बिजली बहाल करने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह सात बजे बिजली कट गयी.
शुक्रवार शाम खबर लिखे जाने तक बिजली नहीं आयी थी. बिजली कटने के बारे में विभाग के कर्मचारियों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बिजली नहीं रहने से पेयजल की समस्या गहरा गयी है. मोबाइल चार्ज भी नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि विद्युतापूर्ति में सुधार नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा.
