24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइइओ व दो पारा शिक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया

मनिका : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय लाली में कार्यरत शिक्षक रूडोल्फ कुजूर की पुत्री अंशुमाला कुजूर ने बीइइओ रामदयाल राम तथा पारा शिक्षक सिकंदर उरांव व अशोक साव पर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए मनिका थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उसके पिता को दोनों पारा शिक्षक […]

मनिका : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय लाली में कार्यरत शिक्षक रूडोल्फ कुजूर की पुत्री अंशुमाला कुजूर ने बीइइओ रामदयाल राम तथा पारा शिक्षक सिकंदर उरांव व अशोक साव पर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए मनिका थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि उसके पिता को दोनों पारा शिक्षक और बीइइओ प्रताड़ित करते थे. पिता के खाते से इन्हीं तीनों ने राशि की निकासी भी की. फिलहाल, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और मामले की छानबीन कर रही है.
गौरतलब है कि 12 जून को मनिका में रूडोल्फ कुजूर की लाश मिली थी. उस समय शव की शिनाख्त नहीं हो पाने पर पुलिस ने शव को दफना दिया था.
शिक्षक संघ ने सौंपा मांग पत्र : मध्य विद्यालय लाली के शिक्षक रूडोल्फ कुजूर की संदेहास्पद मौत पर शिक्षक संघ मनिका ने मनिका थाने में मांग पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
शिक्षकों ने मनिका थाने में बरवाडीह डीएसपी मंगल सिंह जामुदा को मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र सौंपने वालों में शिक्षक फुलेश्वर प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, विमला कुमारी, सुरेंद्र यादव, राजीव पांडेय, रंजीत कुमार ठाकुर, राजकुमार चौधरी, दयमती मिंज, बैजंती कुजूर, मो अजिमुदीन, निर्मल उरांव, मिलियानुस खलखो आदि शामिल हैं.
जांच कर कार्रवाई होगी: डीएसपी : डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने कहा कि रूडोल्फ की पुत्री द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. निश्चित रूप से जांच कर मामले पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें