Advertisement
हेरहंज बीडीओ पर निश्चित होगी कार्रवाई : उपायुक्त
जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया बीडीओ, जेइ, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक से मांगा स्पष्टीकरण लातेहार : हेरहंज प्रखंड में मनरेगा सहित कई योजनाओं में लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों की जांच की गयी है. प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया और बीडीओ आशीष कुमार पर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी. […]
जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया
बीडीओ, जेइ, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक से मांगा स्पष्टीकरण
लातेहार : हेरहंज प्रखंड में मनरेगा सहित कई योजनाओं में लगातार मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों की जांच की गयी है. प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया और बीडीओ आशीष कुमार पर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी.
उक्त बातें उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने हेरहंज से जांच कर लौटने के बाद प्रभात खबर से कही. श्री शुक्ला ने बताया कि हेरहंज में ग्रामीणों ने बीडीओ की कई शिकायत की थी, जिसके आलोक में उन्होंने स्वयं स्थल निरीक्षण किया. जेसीबी से काम कराने जैसी कई मामले प्रकाश में आये. मनरेगा एक्ट का भी बीडीओ ने स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया है. इसके लिए बीडीओ, जेई, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को गुरुवार को स्पष्टीकरण जारी किया गया है.
श्री शुक्ला ने बताया कि 14 दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो बीडीओ पर प्रपत्र क गठित करके सरकार को प्रतिवेदित किया जायेगा. हेरहंज प्रखंड में गलत हुआ है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. अंतिम जांच गुरुवार को उप विकास आयुक्त शकील जब्बार एवं आइटीडीए सत्येंद्र तिवारी से करायी गयी है. जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement