Advertisement
सीआरपीएफ ने झुलसी बालिका की मदद की
मनिका : प्रखंड के मटलौं गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने खाना बनाने के दौरान झुलसी रीना कुमारी (14) की मदद की. कैंप के जवानों ने इकट्ठे किये और इलाज के लिए रीना को सदर अस्पताल लातेहार भेजवाया. विशुनबांध पंचायत के रेवत गांव निवासी चैत भुईयां की पुत्री रीना कुमारी खाना बनाने के क्रम […]
मनिका : प्रखंड के मटलौं गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने खाना बनाने के दौरान झुलसी रीना कुमारी (14) की मदद की. कैंप के जवानों ने इकट्ठे किये और इलाज के लिए रीना को सदर अस्पताल लातेहार भेजवाया.
विशुनबांध पंचायत के रेवत गांव निवासी चैत भुईयां की पुत्री रीना कुमारी खाना बनाने के क्रम में बुधवार की रात्रि चूल्हे पर गिर गयी, जिससे उसका पैर काफी जल गया. रीना की मां की मृत्यु पहले हो चुकी है और पिता हमेशा नशे में रहता है.
सहायक कमांडेंट पंकज झा की पहल पर उसका प्राथमिक उपचार कराया गया. कैंप के जवानों ने जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की.
इस पर पूर्व जिप सदस्य रघुपाल सिंह ने ढाई हजार रुपये, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पांच सौ रुपये तथा कैंप के सिविल इंजीनियर ने दो हजार और कैंप की ओर से आठ हजार पांच सौ रुपये जाम करके उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा गया. सहायक कमांडेंट पंकज झा ने कहा कि सीआरपीएफ हमेशा से सुख व दुख में लोगों के साथ है. किसी भी तरह की समस्या आने पर ग्रामीण बगैर संकोच के कैंप में आयें. हर संभव उनको मदद देने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement