Advertisement
समय पर काम पूरा करें, नहीं तो ब्लैकलिस्टेड होंगे संवेदक
भवन निर्माण विभाग के सचिव ने किया विभाग द्वारा बनाये जा रहे भवनों का निरीक्षण महुआडांड़ : भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन ने शनिवार को महुआडांड़ में विभाग द्वारा बनाये जा रहे अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी आवास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अावास, स्टॉफ क्वार्टर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संवेदकों को […]
भवन निर्माण विभाग के सचिव ने किया विभाग द्वारा बनाये जा रहे भवनों का निरीक्षण
महुआडांड़ : भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन ने शनिवार को महुआडांड़ में विभाग द्वारा बनाये जा रहे अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी आवास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अावास, स्टॉफ क्वार्टर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संवेदकों को चेतावनी दी कि यदि समय पर काम पूरा कर भवनों को विभाग को नहीं सौंपा गया तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा. इससे पहले उन्होंने प्रखंड कार्यालय में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
श्री सोन ने अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवास व अनुमंडल पदाधिकारी अावास बनवाने वाले संवेदक पप्पू प्रसाद को हर हाल में काम एक जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया.
इसके अलावा स्टॉफ क्वार्टर के संवेदक विनय कुमार सिंह, नवल जायसवाल व एक अन्य को एक हफ्ते में काम पूरा कर विभाग को सौंपने को कहा. इसके अलावा उन्होंने आइटीआइ भवन का भी निरीक्षण किया और इसे जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि समय पर काम पूरा नहीं करनेवाले संवेदकों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा.
श्री सोन ने कृषि तकनीकी भवन में जनप्रतिनिधियों व जनता के साथ बैठक की. इस दौरान ग्रामीणों ने श्री सोन से पुल निर्माण, कॉलेज निर्माण कराने समेत कई मांग की. इस पर श्री सोन ने उन्हें आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement