Advertisement
पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रही सरकार
लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहु ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रही है. जन प्रतिनिधियों को न तो आवंटन दिया जा रहा है और न ही विकास योजनाओं में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करायी जा रही है. श्री साहु शहर के मत्स्य हेचरी सभागार में पंचायत समिति सदस्यों के […]
लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहु ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रही है. जन प्रतिनिधियों को न तो आवंटन दिया जा रहा है और न ही विकास योजनाओं में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करायी जा रही है.
श्री साहु शहर के मत्स्य हेचरी सभागार में पंचायत समिति सदस्यों के जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने की. मंच का संचालन हरिओम प्रसाद ने किया. श्री साहु ने 15 जून को जिला मुख्यालय में आहूत पंचायत प्रतिनिधियों के धरना में भाग लेने की अपील की.
जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर पंचायत जन प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा उचित सम्मान नहीं दिया गया तो पंचायत प्रतिनिधि सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लेंगे.
जनता ने हमें काम करने के लिए निर्वाचित कर भेजा है, लेकिन सरकार हमें काम करने नहीं दे रही है. लातेहार प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह ने कहा कि सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को छलने का काम कर रही है. हमें न तो अधिकार दिया जा रहा है और न ही आवंटन, ऐसे में जनता का काम कैसे करें. मनिका पंचायत समिति सदस्य गोविंद पासवान ने सरकार की दोहरे नीति की आलोचना की और प्रतिनिधियों को आवंटन देने की मांग की.
कार्यक्रम में प्रमुख नवाहिर उरांव, महावीर उरांव, प्रमिला देवी, गायत्री देवी, सुशीला देवी, राजेश्वरी देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें संगठित हो कर अपने हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी. मौके पर पार्वती देवी, उर्मिला देवी समेत कई पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement