चंदवा : देवनद-दामोदर नदी बचाओ के प्रणेता सह सूबे के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने बुधवार की दोपहर स्थानीय देवनद नदी तट का जायजा लिया. नदी के दोहन व इसके प्रदूषित जल पर चिंता जतायी. मंत्री श्री सरयू राय के साथ कई पर्यावरण विद व अभियान से जुड़े लोग मौजूद थे. नदी में बड़े वाहनों को धोते देख वे भड़के. अभियान के जिला संयोजक प्रभाकर मिश्र से नदी के हालात पर चर्चा की. मौके पर मौजूद एसडीओ कमलेश्वर नारायण को नदी प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. श्री राय ने कहा कि जल के संकट से लोग जूझ रहे हैं. नदी, नाले का संरक्षण नहीं हो पाने के कारण जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है.
जल संकट दूर करने के लिए देवनद-दामोदर नदी को हर हाल में बचाना होगा. मौके पर बीडीओ देवानंद राम, थानेदार कमलेश्वर पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष लाल अमित नाथ शाहदेव के अलावा लाल कौशल नाथ शाहदेव, अभियान के संजीव आजाद, राजेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.