दो नाम से काम कर रही एक महिला
विद्यालय का भवन जर्जर स्थिति में
चंदवा : लाधुप पंचायत का उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गोली शिक्षा विभाग और विद्यालय चलें, चलायें अभियान की पोल खोल रहा है. इस विद्यालयों में जहां नामांकित बच्चों की संख्या एक दर्जन से भी कम है, वहीं उन्हें पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक धनपत यादव, पूनम कुमारी व मुंगेश यादव नियुक्त हैं.
यह विद्यालय करीब एक वर्ष तक बंद रहा. इसके बाद बीइइओ के आदेश पर मुंगेश यादव को वहां प्रतिनियोजित किया गया. विद्यालय भवन की स्थिति भी जर्जर है. हैरत तो यह है कि स्कूल में कार्यरत रसोइया मंजू देवी व संयोजिका फलवंती देवी एक ही महिला है, बस नाम अलग है. कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंजू देवी व फलवंती देवी एक महिला है.