Advertisement
सड़क के दोनों ओर से ली जायेगी 30-30 मीटर जमीन
30 मीटर की जद में आने वाले सभी निर्माण कार्य तोड़े जायेंगे सर्वे का काम भोपाल की एलएन इंफ्रा कंपनी को दिया गया चंदवा : रांची-मेदिनीनगर (एनएच 75) को फोर लेन बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए एलएन इंफ्रा कंपनी भोपाल को सर्वे का काम सौंपा गया है. कंपनी के लोग मंगलवार […]
30 मीटर की जद में आने वाले सभी निर्माण कार्य तोड़े जायेंगे
सर्वे का काम भोपाल की एलएन इंफ्रा कंपनी को दिया गया
चंदवा : रांची-मेदिनीनगर (एनएच 75) को फोर लेन बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए एलएन इंफ्रा कंपनी भोपाल को सर्वे का काम सौंपा गया है. कंपनी के लोग मंगलवार को चंदवा पहुंचे. एनएच 75 के किनारे रह रहे लोगों व गृह स्वामी से बातचीत भी की. कंपनी के सामाजिक पर्यावरण विशेषज्ञ दीपक हनोते ने प्रभात खबर को बताया कि कंपनी को झारखंड में कुल 13 सड़कों का सर्वे कर डीपीआर तैयार करने की निविदा मिली है. इनमें एनएच 133, 75 व 23 को प्राथमिकता सूची में रखा गया है.
डीपीआर तैयार कर एनएच डिवीजन रांची को सौंपी जायेगी. पूर्व में कलभर्ट, पुल, पुलिया का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. श्री हनोते के अलावा सुधेष कुमार, रामकिशन महतो, स्वप्नदीप सिन्हा, संजीत कुमार भी इस कार्य में लगे हैं. कंपनी के लोगों ने बताया कि सड़क के बीच से दोनों ओर 30-30 मीटर जमीन फोर लेन के लिए ली जायेगी. इसमें 15 मीटर तक डामरीकरण होगा.
यह कार्य लातेहार, मेदिनीनगर, गढ़वा होते हुए यूपी बार्डर तक होगा. सड़क किनारे व रैयती भूमि पर पड़ने वाले वृक्ष की गणना बाद में होगी. 30 मीटर की जद में आने वाले सभी निर्माण कार्य तोड़े जायेंगे. सभी रैयतों व गृह स्वामी को मुआवजा राज्य सरकार देगी. इसी वित्तीय वर्ष में कार्य प्रारंभ करने के लिए निविदा निकाली जायेगी. प्रखंड में कई होटल व दुकान एनएच 75 पर हैं. इसको लेकर भू स्वामी अभी से परेशान दिख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement