21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी ठप रहा काम

चकला गांव में पंचायत सेवक से मारपीट का मामला चंदवा : चकला गांव में पंचायत सेवक अनेश्वर प्रसाद के साथ मारपीट का मामला शांत होता नहीं दिख रहा. बुधवार को दूसरे दिन भी कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर कामकाज ठप रखा. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की चंदवा इकाई के बैनर तले पंचायत सेवक, […]

चकला गांव में पंचायत सेवक से मारपीट का मामला
चंदवा : चकला गांव में पंचायत सेवक अनेश्वर प्रसाद के साथ मारपीट का मामला शांत होता नहीं दिख रहा. बुधवार को दूसरे दिन भी कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर कामकाज ठप रखा. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की चंदवा इकाई के बैनर तले पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मी प्रखंड कार्यालय परिसर में इकट्ठा हुए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.
कर्मियों ने कहा कि घटना के तीन दिन हो गये बावजूद अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इधर, क्षेत्रीय कामकाज ठप रहने से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है.दूरदराज से आये लोग परेशान होकर वापस लौट रहे हैं.
जल्द ही होगी दोषियों की गिरफ्तारी : डीडीसी : योजना जांच के क्रम में चंदवा आये डीडीसी शकील जब्बार पंचायत सेवक अनेश्वर प्रसाद से मिले. घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की. श्री प्रसाद ने बताया कि मुस्तर खान, अख्तर खान, महमूद मियां, रंजीत सिंह समेत अन्य ने मुखिया रंजीता एक्का के सामने जमकर मारपीट की.
इस पर डीडीसी ने कहा कि यह गलत है, ऐसे में विकास कार्य प्रभावित होगा. वे इस संबंध में उपायुक्त व एसपी से मिलेंगे. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा. थानेदार रतन कुमार सिंह ने कहा कि छापामारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें