लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ क्षेत्र की जनता ने उन्हें दायित्व सौंपा है, वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. श्री साहू बालूमाथ स्थित बालिका उवि में अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने उक्त विद्यालय में चहारदीवारी एवं खेल मैदान का निर्माण कराने की घोषणा की.
कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा कराना उनकी प्राथमिकता है. बेरोजगारों को रोजगार दिलाना, लातेहार जिले में बंद पड़े कल- कारखानों को चालू कराना व अधूरी योजनाओं को पूरा कराने का भरसक प्रयास किया जायेगा.
जिन गांवों में बिजली नहीं है, वहां बिजली पहुंचाना एवं सिंचाई के लिए संसाधन उपलब्ध कराने की कोशिश होगी. श्री साहू ने कहा कि क्षेत्र की जनता किसी भी समस्या के लिए उनसे संपर्क कर सकती है. वे हमेशा उपलब्ध हैं.