9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घर तोड़े, अनाज चट कर गये

बेतला में दूसरे दिन भी हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीण दहशत में बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया अंतर्गत बेतला के पोखरी खुर्द गांव के छेचानी टोले में दूसरे दिन भी हाथियों ने उत्पात मचाया. पहले दिन हाथियों के झुंड ने रामा राम के घर को आंशिक क्षति पहुंचायी थी, दूसरे दिन उस […]

बेतला में दूसरे दिन भी हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीण दहशत में
बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया अंतर्गत बेतला के पोखरी खुर्द गांव के छेचानी टोले में दूसरे दिन भी हाथियों ने उत्पात मचाया. पहले दिन हाथियों के झुंड ने रामा राम के घर को आंशिक क्षति पहुंचायी थी, दूसरे दिन उस घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. वहीं नान्हु सिंह, विजय सिंह के घर को भी तोड़ दिया. अनाज चट कर गये. सामान को भी तहस-नहस कर दिया.
हाथियों के झुंड द्वारा लगातार हमला किये जाने से ग्रामीणों में दहशत है. भय से लोग रात भर जागते रहे. कई लोगों ने दूसरे इलाके में जाकर रात बितायी. इधर, हाथी कहर ढाने के बाद सुबह होने से पहले बगल के जंगल में चले गये. वे अब भी वहां जमे हुए हैं.
छत्तीसगढ़ से पहुंचा है हाथियों का झुंड
जानकार बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के जंगल से भटक कर हाथियों का झुंड बेतला वन प्रक्षेत्र में प्रवेश कर गया है. हालांकि पूर्व में भी इस प्रक्षेत्र में हाथियों का कई झुंड आ चुका है, लेकिन इस तरह के हमलावर हाथी पहली बार इस इलाके में पहुंचे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथियों की संख्या 14 है.
जिसमें नर व मादा के अलावे बच्चा हाथी भी शामिल है. जो सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक दो हाथियों के दांत हैं, जो काफी अाक्रामक हैं. यही हाथी घर तोड़ रहे हैं. जबकि छोटे हाथी घर के कमरे में भी आसानी से घुस जा रहे हैं. गौर करनेवाली बात यह भी है कि हाथियों का झुंड किसी व्यक्ति पर हमला नहीं बोल रहा है. बल्कि उनका निशाना घर में रखा अनाज है. जिसे वह खा जा रहे हैं. हाथियों ने अब तक जितने भी घर को तोड़ा है, उस घर में रखा अनाज चट कर गये हैं व बरबाद किया है.
विभाग कर रहा है हाथियों को भगाने का प्रयास
घटना की जानकारी मिलने पर रेंजर नथुनी सिंह गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि हाथियों को छेड़ने की जरूरत नहीं है. उन्हें सावधानीपूर्वक यहां से अन्यत्र भेजने का विभागीय प्रयास किया जा रहा है. रेंजर ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए मशाल जलाने हेतु केरोसिन, बम-पटाखे आदि देने की व्यवस्था की जा रही है. रेंजर ने कहा कि प्रावधान के मुताबिक पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें