23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 गांव कृषि संसाधन युक्त बनेंगे

कृषि मेला सह प्रदर्शनी बालूमाथ : प्रखंड परिसर में मंगलवार को आयोजित कृषि मेला सह प्रदर्शनी का उदघाटन स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने किया. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत से एक-एक गांव यानि 60 गांव का चयन कर फरवरी माह से संसाधनयुक्त बनाने का कार्य किया […]

कृषि मेला सह प्रदर्शनी
बालूमाथ : प्रखंड परिसर में मंगलवार को आयोजित कृषि मेला सह प्रदर्शनी का उदघाटन स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने किया. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत से एक-एक गांव यानि 60 गांव का चयन कर फरवरी माह से संसाधनयुक्त बनाने का कार्य किया जायेगा. गांव में बिजली, पंपसेट समेत किसानों को हर सुविधा दी जायेगी.
ताकि वह गांव कृषि प्रधान गांव के रूप में जाना जाये. विधायक ने कहा कि जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है, जो चिंता का विषय है. आज जरूरत है किसानों को पानी संचय करने की, ताकि खेती करने में सहूलियत हो. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि डिप एरिगेशन के माध्यम से खेती कर खुशहाल हो सकते हैं. कृषि मेला में 27 पंप सेट का वितरण किया गया. वहीं 33 किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 15 लाख 28 हजार रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मेले में राजेंद्र साव, सुनील कुमार, अवधेश प्रजापति, मनु कुमार, मोजाहिद मियां समेत कई किसानों ने मूली, मिर्च, कद्दू, गोभी, अरहर, ओल, गाजर, सहजन, अमरूद का स्टॉल लगाया था.
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र किशोर, आत्मा के निदेशक सप्तमी झा, सहायक तकनीकी प्रबंधक गोपाल महतो, सीबीआइ बैंक के एएफओ राजू तिवारी, केवीके बालूमाथ के कृषि वैज्ञानिक डॉ अमरेश चंद्र पांडे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात भगत ने किसानों को कई जानकारी दी.
इस अवसर पर कृष्णा यादव, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कमरूल आरफी, नरेंद्र कुमार चौबे, आशीष सिन्हा, पवन सिंह, नीतू कुमारी, मंजु कच्छप, अजीत रंजन, रामसागर राम, राकेश रौशन, बीरबल प्रजापति, सैनुल अंसारी, उदय कुमार, शंभु उरांव, सतीश तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें