लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे, इसका प्रयास हमें करना चाहिए. इसके लिए प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों को कंधे से कंधा मिला कर चलने की जरूरत है.
जनता के पैसे का सदुपयोग होना चाहिए. इसे कहां और कैसे खर्च करना है, इसका फैसला जनता ही करे. उपायुक्त प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण गृह में योजना बनाओ अभियान के तहत पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि मनरेगा, कृषि, पशुपालन, लघु वन उपज, पेयजल एवं स्वच्छता समेत गांव की बुनियादी जरूरतों को देख कर योजना का चयन करें. श्री शुक्ला ने कहा कि मनरेगा तथा 14 वें वित्त आयोग के तहत संचालित सभी योजनाओं को समाहित कर 2015-16 एवं 2016-17 के लिए योजना की रूप रेखा ग्राम व टोला स्तर पर बनाया जाना है. ग्राम सभा का आयोजन कर रिसोर्स मैपिंग, काम के इच्छुक लोगों का डाटाबेस बनाकर श्रम बजट तैयार किया जायेगा.