लातेहार : बसपा के प्रदेश प्रभारी शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि झारखंड की रघुवर दास सरकार हर मोरचे पर विफल रही है. एक साल में इस सरकार की कोई उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं रही हैं. उक्त बाते उन्होंने लातेहार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में लॉ एंड आर्डर गड़बड़ा गया है.
लातेहार के मोंगर गोवा गांव के जगुआर के जवान दीपक कुमार की हत्या के एक माह होने को है. लेकिन पुलिस अब तक गुनहगारों को पकड़ नहीं सकी है. यह सरकार व प्रशासन की विफलता है. उन्होंने कहा कि शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो बसपा आंदोलन करेगी. उन्होने कहा कि जिले में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. सूचना अधिकार, खाद्य सुरक्षा अधिनियम व सेवा का अधिकार कानून फेल हो चुके हैं. पूरा पलामू प्रमंडल अकाल व सुखाड़ की चपेट में है, लेकिन अभी तक सरकार राहत कार्य शुरू नहीं कर पायी है. बैठक में बसपा का पुनर्गठन किया गया.
जिसमें सुरेश राम को संयोजक, धनु राम को सह संयोजक, मुंगेश्वर राम को जिलाध्यक्ष, देवनारायण उरांव को उपाध्यक्ष, प्रमोद राम को जिला सचिव, विगावन राम को जिला कोषाध्यक्ष व महादेव राम, गेंदा राम, धर्मदेव राम, लालगोविंद राम व वैद्यनाथ राम को जिला कार्यकारिणी समिति में शामिल किया गया है. वहीं शीतल राम को लातेहार विधानसभा व रमेश गंझू को चतरा संसदीय क्षेत्र का बसपा अध्यक्ष बनाया गया है. कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त वनपाल अमृत राम ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की.