लातेहार : सदर प्रखंड के पांडेयपुरा ग्राम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवन की आधारशिला सोमवार को विधायक प्रकाश राम ने रखी. उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन बन जाने से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होगी. उन्होंने संवेदक से निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करने की बात कही.
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कारु दास, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार गुप्ता, अशोक यादव, पूर्णिमा पांडेय, रेशमी कुजूर, धनसी प्रसाद, गुप्तेश्वर प्रसाद, राजू प्रसाद, दिलीप प्रसाद, संजय उरांव, बसंत प्रसाद, रामगति प्रसाद आदि उपस्थित थे. पांडेयपुरा के बाद विधायक ने खैराटोली में भी विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास किया.
जमीन की जांच की गयी : ग्रामीणों के विरोध पर अंचल निरीक्षक जुगेश्वर सिंह, राजस्व कर्मचारी रामनंदन राम और अमीन अजय कुमार विश्वकर्मा ने विद्यालय पहुंच कर जमीन की जांच की.
अमीन ने बताया कि इस विद्यालय की जमीन की मापी 2011-12 में करायी गयी थी और जमीन चिह्नित कर विद्यालय प्रबंधन को अवगत करा दिया गया था. अगर ग्रामीण फिर से जमीन की मापी कराना चाहते हैं, तो अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मापी करा सकते हैं.