Advertisement
पूजा-अर्चना के साथ नये वर्ष का स्वागत
मेदिनीनगर : नये वर्ष के पहले दिन आज मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने वर्ष के पहले दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ की. रेड़मा स्थित काली मंदिर के पुजारी सुरेश शास्त्री की माने तो पिछले पांच वर्ष के दौरान बड़ा बदलाव आया है. वर्ष के पहले दिन लोग पूजा कर नववर्ष की शुरुआत […]
मेदिनीनगर : नये वर्ष के पहले दिन आज मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने वर्ष के पहले दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ की. रेड़मा स्थित काली मंदिर के पुजारी सुरेश शास्त्री की माने तो पिछले पांच वर्ष के दौरान बड़ा बदलाव आया है. वर्ष के पहले दिन लोग पूजा कर नववर्ष की शुरुआत करना चाहते हैं.
यदि तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाये, तो प्रत्येक वर्ष ऐसा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ रही है.पहले यह देखा जाता था कि आमतौर पर जिम्मेवारी संभालने के बाद ही लोग पूजा-अर्चना में जुटते थे, लेकिन अब युवा भी आस्तिक हुए हैं. बड़ी संख्या में युवा भी मंदिरों में आ रहे है और पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
श्री शास्त्री इसे सकारात्मक संकेत मानते हैं. वही नारियल व्यवसाय से जुड़े लोगों की माने, तो वे लोग पहले से ही नारियल मंगाकर रखते हैं. क्योंकि हाल के दिनों में विशेष अवसरों पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है. खासतौर पर नये वर्ष में ऐसा देखा जाता है. मंदिर जाने वाले लोगों ने बताया कि साल के पहले दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से करते हैं, ताकि नया साल ठीक से गुजरे, परिवार में शांति समृद्धि बनी रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement