22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने अफीम तस्करों की तोड़ी कमर

गिद्धौर : गुजरता साल 2015 प्रखंड के लिए मिला जुला रहा़ इस साल में प्रखंड में कई बदलाव हुए़ लोगों को नये जनप्रतिनिधि मिले, वहीं कई वर्षों के बाद गिद्धौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नियमित चिकित्सक मिले है़ अापराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस की रणनीति कारगर साबित हुई़ इसी वर्ष अप्रैल, मई व […]

गिद्धौर : गुजरता साल 2015 प्रखंड के लिए मिला जुला रहा़ इस साल में प्रखंड में कई बदलाव हुए़ लोगों को नये जनप्रतिनिधि मिले, वहीं कई वर्षों के बाद गिद्धौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नियमित चिकित्सक मिले है़
अापराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस की रणनीति कारगर साबित हुई़ इसी वर्ष अप्रैल, मई व जून महीने में स्थानीय पुलिस अफीम तस्करी पर अकुंश लगाने में कामयाब रही़ इन तीन महीनों में पुलिस ने रिकाॅर्ड मात्रा में अफीम ज्बत की़
10 अप्रैल को पुलिस ने बलबल में जकरिया होरो नामक युवक के पास से 26 लाख रुपये के 10 किलो अफीम बरामद किया था़
वहीं मई महीना में पुलिस ने साढ़े तीन किलो अफीम बरामद किया था़ जून में पुलिस ने बड़ी मात्रा में जपुआ के एक शूकर फार्म से अफीम का डोडा बरामद किया था़
एक जनवरी से 25 दिसंबर तक थाना में कुल 77 मामले आये़ जनवरी में दो मामले दर्ज किये गये थे़ इनमें एक दहेज अधिनियम व एक मोटरसाइकिल चोरी, फरवरी में नौ मामलाें में चोरी के एक, हत्या के एक, डायन भूत के एक, एसटी के तहत दो व तीन विविध मामले दर्ज हुए़ मार्च में कुल चार मामले दर्ज हुए़ इसमें चोरी के एक, जालसाजी के एक व विविध दो, अप्रैल में नौ मामले दर्ज किये गये़
इसमें दहेज के एक, जालसाजी के एक, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक व विविध छह, मई में दो जिसमें मादक पदार्थ एक, एसटी का एक, जून में 12 जिसमें एसटी एक उत्पादन अधिनियम एक, मादक पदार्थ अधिनियम एक, रंगदारी एक, जालसाजी एक व विविध सात, जुलाई में सात अपहरण एक, धोखाधड़ी एक, विविध पांच, अगस्त में 13 चोरी के तीन, बलात्कार के एक, विविध नौ, सितंबर में सात मामले दर्ज किये गये़ धोखाधड़ी के एक, चोरी के दो, विविध चार, अक्टूबर में छह चोरी दो, डायन भूत के एक, मोटर दुर्घटना के एकव विविध दो, नवंबर में तीन चोरी के दो व विविध एक तथ दिसबंर में अब तीन मामले दर्ज हुए हैं. इसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एक व दो विविध मामले दर्ज किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें