चंदवा : एसपी अनूप बिरथरे को मिली सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने भाकपा माओवादी के सदस्य पुरन गंझू डेरावन (दुधीमाटी, चंदवा) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुरन कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ते का सक्रिय सदस्य है.
उसके पास से एक देशी पिस्टल व 312 बोर की दो गोली बरामद किया गया. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 211/15 दिनांक 24 दिसंबर 2015 की धारा 25 (1-बी)01, 26 आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुरन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
चार टीम बना कर की गयी छापामारी : थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अटेम्प-2 के तहत छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में सूचना मिली कि पुरन गंझू अपने घर डेरावन आया है.
टीम वन का नेतृत्व संजीव मिश्र (इंस्पेक्टर बालूमाथ), टीम टू का नेतृत्व स्वयं थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह व टीम थ्री व फोर का नेतृत्व सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन (लातेहार) के कमांडेट कर रहे थे. एएसपी अभियान मनीष कुमार छापामारी टीम का संचालन कर रहे थे. टीम टू ने डेरावन गांव के समीप जंगल से पुरन को गिरफ्तार किया. छापामारी में एसआइ विनय कुमार, शमीम खान के अलावे जवान साकेश कुमार सिंह व अन्य शामिल थे.
पुलिस के समक्ष उगले कई राज : गिरफ्तार पुरन ने बताया कि वह दो माह पूर्व रवींद्र के दस्ते में शामिल हुआ था. भाई प्रशांत गंझू की मौत के बाद श्राद्धकर्म में शामिल होने घर आया था.
टीपीसी से मुठभेड़ में उसने पहली बार बंदूक चलायी थी. उसने बताया कि रविंद्र के दस्ते ने सेन्हा से कांति झरना जानेवाले मार्ग में तीन प्रेशर कुकर बम व माल्हन रोड में काली गांव के पास एक केन बम लगाया है. जगह की सटीक जानकारी नहीं होने की बात कही. वहीं लपरा स्थित एक ईंट भट्ठे में भी बम लगा कर रखने की बात कही है. पुरन ने बताया कि रवींद्र के दस्ते में एलएमजी, कारबाइन, एसएलआर, एके-47, ग्रेनेड समेत कई खतरनाक हथियार है.
दस्ते में करीब 15 लोग हैं. इनमें रवींद्र गंझू के अलावे 20 लाख रुपये का इनामी मुनेश्वर गंझू, अघनू गंझू (मड़मा), फुलेश्वर गंझू (हेंसला), छठू गंझू (तोरार), बलकू गंझू (दुधीमाटी), पिंटू गंझू (आरा), विजय मुंडा (करूनजुआ), संतोष मुंडा (बरवाटोली), महेश उरांव (बजरमरी), प्रभु लोहरा (तोरार), परदेशिया लोहरा (तोरार), अरविंद मुंडा, जीतेंद्र (दुधीमाटी) के अलावे तीन महिला सदस्य मनीता गंझू (काली), मुनी गंझू (प्रतापीटांड़) व सुनीता अहीर शामिल हैं.
उसने बताया कि दस्ते में एक चिकित्सक डॉ चंद्रमोहन किस्को (लोहरदगा) हमेशा रहता है. छठू गंझू के पैर में गोली लगी है. वह इलाजरत है. पुलिस बयान दर्ज कर छापामारी अभियान चला रही है.