22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन 152 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन परचा दाखिल करने के तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 152 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. जिला परिषद के लिए 10 प्रत्याशियों ने परचा भरा. लातेहार पश्चिमी से उर्मिला देवी, चंदवा पूर्वी से अनुज कुमार, राम बचन देव कुमार गंझू, आशीष सिंह, रोहित यादव, सुरेंद्र यादव, चंदवा पश्चिमी […]

लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन परचा दाखिल करने के तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 152 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.
जिला परिषद के लिए 10 प्रत्याशियों ने परचा भरा. लातेहार पश्चिमी से उर्मिला देवी, चंदवा पूर्वी से अनुज कुमार, राम बचन देव कुमार गंझू, आशीष सिंह, रोहित यादव, सुरेंद्र यादव, चंदवा पश्चिमी से सुरेश गंझू, सरोज देवी, लालदेव भुइयां, मिथिलेश राम ने अपर समाहर्ता अनिल कुमार के समक्ष परचा दाखिल किया.
जबकि मुखिया के लिए 27 प्रत्याशियों ने अंचलाधिकारी ललन कुमार के समक्ष नामांकन परचा भरा. इसमें लातेहार प्रखंड के सिमोन बोदरा ने तरवाडीह से, फूलवती देवी ने नेवाड़ी से, त्रिशुला देवी ने पांडेयपुरा, विंदेश्वरी देवी ने डीही से, गुजर उरांव ने परसही से, करमलाल उरांव ने धनकारा से, लाखो देवी ने इचाक से, मिनसरिया देवी ने आरागुडी, विनोदिनी तिर्की ने भूसूर, संदीप उरांव ने डीही, नंदकिशोर सिंह ने डेमू, करमी कुमारी ने परसही, ललिता देवी ने आरागुंडी, बिलासी ने सांसग, अर्चना टोप्पो, बंसती देवी व रातो देवी ने पेशरार से, लिलेश्वर सिंह व रामौतार सिंह ने मोंगर से, शीला देवी ने नेवाड़ी से, रीता देवी ने बेंदी से, संतोष भगत ने डीही, मंगलदेव उरांव ने सासंग, पार्वती देवी ने परसही, नरेश उरांव ने इचाक, यशोदा देवी ने डेमू, रामकिशुन उरांव ने धनकारा पंचायत से परचादाखिल किया.
वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें लातेहार प्रखंड से फूलवंती देवी इचाक पंचायत से, उमेश मोची, सुदर्शन पासवान व ललिता देवी ने मोंगर पंचायत से, प्रभु राम ने पेशरार पंचायत से परचा दाखिल किया है. इसी प्रकार चंदवा प्रखंड के अलौदिया पंचायत समिति सदस्य के लिए आरती देवी, नीलम देवी, करुणा देवी, बारी पंचायत से सरोजित गंझू व राजेश मोची, लाधू पंचायत से सगुंती देवी व गीता देवी, डुमारो से बैद्यनाथ मुंडा ने परचा दाखिल किया.
जबकि कुल 93 प्रत्याशियों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन परचा भरा. तीसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 81 नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई. जिला परिषद के छह, पंचायत समिति सदस्य के 14, मुखिया के 23 एवं वार्ड सदस्य के 38 नामांकन प्रपत्र बिके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें