लातेहार. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के उदघाटन के मौके पर सदर प्रखंड के परसही पंचायत में मुखिया प्रमीला देवी ने उपस्थित ग्रामीणों को जन-धन योजना की जानकारी दी. राशि जमा व निकासी करने की अपील ग्रामीणों से की. 12 रुपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा दुर्घटना बीमा एवं 330 रुपये में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से अवगत कराया.
मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्र पदाधिकारी पारसनाथ प्रसाद ने लोगों को बचत करने के लिए प्रेरित किया. रोजगार सेवक मुकेंद्र राम ने बताया कि एक रुपये मंे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ग्रामीण ले सकते हैं. शिव कुमार यादव ने जन-धन योजना के तहत खोले गये खातों का लाभ लेने की अपील की. उदघाटन के दिन कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए.