24 बीएआर 1पी जनसुनवाई में उपस्थित प्रमुख, बीडीओ व अन्य.बरवाडीह. प्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में मनरेगा की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई. अध्यक्षता प्रमुख बुधनी देवी ने की. संचालन बीडीओ संजय कुमार ने किया. जनसुनवाई में अधिकांश पंचायतों से मजदूरी भुगतान में विलंब का मामला आया. मुखिया व पंचायत सेवक ने मजदूरी का भुगतान नियमित रूप से कराने की मांग की. कहा कि डालटनगंज प्रधान डाक घर द्वारा उप डाकघर को राशि स्थानांतरित करने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है, जिससे मजदूरी भुगतान में विलंब हो रहा है. इस बाबत बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों से पत्राचार कर लंबित मजदूरी का भुगतान जल्द कराने का आश्वासन दिया. वहीं बरवाडीह, केड, कुचिला समेत अन्य पंचायत के मेठों ने मजदूरी बढ़ाने की मांग की. बारीचटान गांव में योजना बोर्ड नहीं लगाये जाने पर समन्वयक दल ने जल्द बोर्ड लगाने की मांग की. कार्यक्रम में प्रखंड के 16 पंचायत में चल रही योजनाओं की बारी-बारी से सुनवाई की गयी. जिस पर जन प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति दी. मौके पर उपप्रमुख अजय यादव, बीपीओ सुखदेव साहू, सहायक अभियंता बृजलाल मरांडी, कनीय अभियंता राम सुंदरदास, संजय कुमार, पंचायत सेवक तिलक बैठा, विमेलश्वर नाथ शाहदेव, विजय राम, अखिलेश्वर सिंह, मुखिया कालो देवी, सूर्यदेव सिंह, श्रवण सिंह, निरल देवी, एलिस एक्का, जिरजुलिया देवी, उप मुखिया जय प्रकाश रजक, रोजगार सेवक मनीष कुमार, मनोज कुमार, शिव सागर पांडेय, आशिष कुमार समेत पंचायत व रोजगार सेवक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जनसुनवाई में उठा मजदूरी भुगतान का मामला
24 बीएआर 1पी जनसुनवाई में उपस्थित प्रमुख, बीडीओ व अन्य.बरवाडीह. प्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में मनरेगा की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई. अध्यक्षता प्रमुख बुधनी देवी ने की. संचालन बीडीओ संजय कुमार ने किया. जनसुनवाई में अधिकांश पंचायतों से मजदूरी भुगतान में विलंब का मामला आया. मुखिया व पंचायत सेवक ने मजदूरी का भुगतान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement