बारियातू (लातेहार) : झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा (विकास गुट) के उग्रवादियों ने लेवी के लिए रविवार की देर रात बरछिया-जबड़ा शाखा पथ पर स्थित दो क्रशर मशीन में आग लगा दी. डाढ़ा (बारियातू) के तीलवंत सिंह का क्रशर मशीन पूरी तरह नष्ट हो गयी. सलगी (बगरा) के दिनेश प्रसाद सिंह की क्रशर मशीन को आंशिक नुकसान हुआ.
घटना में पांच लोग शामिल थे : बालूमाथ थाना पुलिस ने इस सिलसिले में सोमवार को डाढ़ा पंचायत के रूद गांव निवासी मनीष गंझू को गिरफ्तार किया. पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में उसने कहा कि सभी क्रशर मालिकों से लेवी मांगी गयी थी. बार-बार टाल मटोल करने के कारण क्रशर में आगजनी की गयी. उसने खुद को झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा (विकास गुट) का उग्रवादी बताया है.
उसने पुलिस को अपने साथियों व वित्त पोषकों के नाम भी बताये हैं. पुलिस मामला दर्ज कर छापामारी अभियान चला रही है. मनीष के मुताबिक, इस घटना में पांच लोग शामिल थे. इस घटना से क्षेत्र के क्रशर व्यवसायियों में दहशत है.
