20 बीएआर 1 पी…थाना परिसर में जब्त ट्रैक्टर. ट्रैक्टर मालिक, चालक व एक अन्य पर मामला दर्जप्रतिनिधि, बरवाडीहपुलिस ने गुरुवार की शाम मंगरा कोयल नदी तट से अवैध पत्थर लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया. पत्थर मुर्गीडीह निवासी पिंटू पासवान के यहां ले जाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगरा कोयल नदी तट से अवैध उत्खनन कर दो ट्रैक्टर पत्थर ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थाना प्रभारी नवनीत एंथोनी हेंब्रम, अनि हर नारायण शाह मंगरा ग्राम पहंुचे. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार मजदूर भाग निकले. इसके बाद गवाह जगमोहन सिंह व जगत परहिया के समक्ष ट्रैक्टर जब्त कर बरवाडीह थाना लाया गया. ट्रैक्टर जेएच03एफ 3824 व जेएच03डी2649 बरवाडीह निवासी महेंद्र सिंह की बतायी जाती है. इस संबंध में वाहन मालिक महेंद्र सिंह, पिंटू पासवान (मुर्गीडीह), दो अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध बरवाडीह थाना में कांड संख्या 11/15, धारा 379/411 भादवि एवं 33 वन अधिनियम एमएमआरटी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी श्री हेंब्रम ने कहा कि प्रखंड में अवैध पत्थर व्यवसाय पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने का प्रयास किया जायेगा. इस धंधे में लगे लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
पत्थर लदे दो ट्रैक्टर जब्त
20 बीएआर 1 पी…थाना परिसर में जब्त ट्रैक्टर. ट्रैक्टर मालिक, चालक व एक अन्य पर मामला दर्जप्रतिनिधि, बरवाडीहपुलिस ने गुरुवार की शाम मंगरा कोयल नदी तट से अवैध पत्थर लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया. पत्थर मुर्गीडीह निवासी पिंटू पासवान के यहां ले जाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगरा कोयल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement