Advertisement
प्रस्तावित भूमि पर ही बनेगा कॉलेज
दावेदारों की सहमति के बाद आइटीआइ कॉलेज भवन व छात्रवास निर्माण का रास्ता साफ बेतला : बेतला के अखरा में प्रस्तावित भूमि पर आइटीआइ कॉलेज के भवन व छात्रवास के निर्माण को लेकर अड़चन दूर कर लिया गया है. सीओ राकेश कुमार सहाय व उपप्रमुख अजय कुमार यादव की पहल पर दावेदारों की सहमति के […]
दावेदारों की सहमति के बाद आइटीआइ कॉलेज भवन व छात्रवास निर्माण का रास्ता साफ
बेतला : बेतला के अखरा में प्रस्तावित भूमि पर आइटीआइ कॉलेज के भवन व छात्रवास के निर्माण को लेकर अड़चन दूर कर लिया गया है. सीओ राकेश कुमार सहाय व उपप्रमुख अजय कुमार यादव की पहल पर दावेदारों की सहमति के बाद निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. दावेदारों के विरोध के कारण करीब एक माह से संवेदक द्वारा काम रोक दिया गया था.
शुक्रवार को सीओ व उपप्रमुख प्रस्तावित भूमि पर पहुंचे और मापी करायी. वहीं दावेदारों से भूमि की कागज की मांग की गयी. जिसके बाद दावेदारों द्वारा कहा गया कि उनके पूर्वजों द्वारा आजादी के समय से ही उक्त भूमि उनके कब्जे में है, लेकिन बंदोबस्ती नहीं हो सकी थी.
जिसके बाद सीओ व उपप्रमुख ने दावेदारों से निर्माण में सहयोग करने की अपील की. दावेदारों की सहमति के बाद निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश सीओ ने संवेदक को दिया. मौके पर राकेश पांडेय, उमेश प्रसाद, चंदन प्रसाद, हदीस अंसारी, समशुल अंसारी, सैनुल अंसारी, असलम अंसारी, अजीज मियां, ओमप्रकाश प्रसाद, सिरोफिन किस्पोट्टा, चाल्र्स गिद्ध, महावीर राम, सहायक अमीन झमन सिंह सहित कई लोग शामिल थे.
निर्माण कार्य में सहयोग करें : उपप्रमुख अजय कुमार यादव ने दावेदारों से अपील की कि इस क्षेत्र में आइटीआइ कॉलेज का निर्माण होना बड़ी बात है. इसलिए इसका निर्माण होने दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement