Advertisement
स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनायी गयी
लातेहार : भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य पीके मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी दयानंद न सिर्फ एक महान समाज सुधारक वरन धर्म पथदर्शक भी थे. उन्होने सामाजिक एवं धार्मिक उन्नति के लिए अपना जीवन […]
लातेहार : भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल, लातेहार में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य पीके मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी दयानंद न सिर्फ एक महान समाज सुधारक वरन धर्म पथदर्शक भी थे.
उन्होने सामाजिक एवं धार्मिक उन्नति के लिए अपना जीवन समाज को अर्पित कर दिया. सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठायी. भारत की आजादी मे भी उनका अहम योगदान रहा. उन्होंने कहा था कि अंग्रेजी शासन कितनी भी अच्छी क्यों न हो, लेकिन स्वतंत्रता से तुच्छ है.
श्री मिश्र ने बताया कि दयानंद सरस्वती को ही श्रद्धांजलि देने के लिए दयानंद एंग्लो वैदिक स्कूल (डीएवी) खोले गये. जिसमें वेद एवं अंग्रेजी विज्ञान को साथ-साथ पढ़ाया जाता है. विद्यालय में छात्रों को नैतिक ज्ञान एवं सत्य के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी जाती है.
मौके पर विद्यालय की छात्र शिल्पा कुमारी, अस्मित कुमार, उज्जवल कुमार ने दयानंद सरस्वती के जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में संगीत शिक्षक सूरज कुमार मिश्र एवं छात्रों के द्वारा दयानंद प्रशस्ति गान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement