लातेहार-चंदवा. लातेहार पुलिस ने शुक्रवार को चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया मोड़ के पास से दो कार में छिपाकर ले जाये जा रहे 30 किलो गांजा जब्त किया है. पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त आशय की जानकारी एसडीपीओ अरविंद कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. गिरफ्तार तस्करों में औरंगाबाद के उपहारा, अमारी निवासी हिमांशु कुमार उर्फ मनीष (पिता-उमेश सिंह), गया के टैपा टिकारी निवासी हिमांशु कुमार उर्फ प्रशांत (पिता-सूर्यकांत शर्मा) व गया के ही भौरी निवासी शुभम कुमार (पिता-नीरज कुमार) शामिल हैं. एसडीपीओ के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की कार (डीएल-02सीक्यू-5684) और सफेद कार (बीआर-02बीआर-9897) लुकुइया मोड़ के पास संदिग्ध स्थिति में खड़ी हैं. सफेद कार में बैठे लोग पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे, जबकि लाल कार में गांजा रखा गया था. सभी लोग गांजा बिहार के गया ले जाने की तैयारी में थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की. चेकिंग के दौरान दोनों कार को रोका गया और तलाशी ली गयी. तलाशी में गांजा बरामद हुआ. जब्त गांजे की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गयी है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी जब्त किये. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री कुमार के अलावा चंदवा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सरोज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजू कुमार दास और सैट-206, माल्हन पिकेट के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है