21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

लातेहार : प्रखंड स्तरीय बाल समागम का उदघाटन अंचलाधिकारी ललन कुमार एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमीन मियां ने किया. मौके पर विद्यालय के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया. सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों जयघोष किया. जलेबी दौड़ (वर्ग एक से पांच) चंद्रदेव भगत, रामदेव उरांव, राजन खान, वर्ग एक से पांच (बालिका) में कुंती […]

लातेहार : प्रखंड स्तरीय बाल समागम का उदघाटन अंचलाधिकारी ललन कुमार एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमीन मियां ने किया. मौके पर विद्यालय के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया.
सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों जयघोष किया. जलेबी दौड़ (वर्ग एक से पांच) चंद्रदेव भगत, रामदेव उरांव, राजन खान, वर्ग एक से पांच (बालिका) में कुंती कुमारी, कुमकुम शर्मा, सुमन कुमारी, लंबी कूद (वर्ग छह से आठ) में इलामती कुमारी, सुषमा व कीर्ति, बालक वर्ग में वीरेंद्र सिंह, अनिल उरांव, जगमोहन उरांव, वर्ग एक से पांच बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में कृष्णा अगेरिया, फुलटेश कुमार गंझू व अजय बिरहोर, बालिका वर्ग में सिमरन टोप्पो, लक्षमणी कुमारी, गुंजा, वर्ग छह से आठ बालक वर्ग में कोमल सिंह, अरविंद उरांव, संजीत सिंह, बालिका वर्ग में रिमकन कुमारी, प्रियंका कुमारी, ललिता कुमारी, 200 मीटर दौड़ (वर्ग एक से पांच) में सूर्यमल सिंह, दशरथ महली व कार्तिक उरांव, बालिका वर्ग में सुमंती, मुनी व रीना, वर्ग छह से आठ में सुशील उरांव, नितेश कुमार व प्रीतम सिंह, 200 मीटर बालिका वर्ग में सलीमा, सूर्यमणि व बिनम, निबंध प्रतियोगिता वर्ग छह से आठ में पवन कुमार, आदित्य उरांव व नंददेव उरांव, वर्ग छह से आठ में शोभा, मानसी व ज्योति, भाषण प्रतियोगिता वर्ग छह से आठ में राहुल कुमार पासवान, शिवपूजन कुमार यादव, मनीष कुमार, वर्ग छह से आठ में रूपन, रानी व श्वेता, बोरा दौड़ अजय बिरहोर, प्रदीप उरांव, जय प्रकाश भुइयां, बालिका वर्ग में सुनीता, फुलमतिया व अनिता कुमारी, पेंटिंग वर्ग एक से आठ बालक वर्ग में मनोज, चंद्रकांत व संयोग, बालिका वर्ग में नुपूर जायसवाल, कविता कुमारी, शीतल कुमारी, वाद विवाद वर्ग छह से आठ वर्ग में अस्मित पासवान, छठू मियां, श्रीराम, बालिका वर्ग में खुशबू, चंचल व ज्योति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार जीते.
चंदवा/बारियातू : प्रखंड स्तरीय बाल समागम के पहले दिन चंदवा व बारियातू में कई खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. आयोजन चंदवा में ख्रीस्त राजा उवि व प्लस टू हाइस्कूल के मैदान में किया गया.
उदघाटन जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी व बीडीओ देवानंद राम ने किया. मौके पर प्रमुख चंद्रावती देवी एवं बीइइओ सुनील केसरी मौजूद थे. डीएसइ पुरुषोत्तम रामानंद पांडेय ने कार्यक्रम का जायजा लिया. आयोजन में प्रखंड के कुल 195 विद्यालय के बच्चे-बच्चियां शामिल हुए. बालक-बालिका वर्ग में 50, 100, 200 व 400 मीटर की दौड़ के अलावे जलेबी दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, भाषण, निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
23 जनवरी को कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण किया जायेगा. विजयी प्रतिभागी 30-31 जनवरी को लातेहार में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इधर बारियातू में बाल समागम का उदघाटन विधायक प्रकाश राम ने किया. प्रतियोगिता रामवि बारियातू खेल मैदान में आयोजित की गयी.
इसमें प्रखंड के सभी अभियान, प्रावि, मवि व उप्रावि के करीब 500 विद्यार्थी मौजूद थे. बोरा दौड़ में प्रदीप उरांव (उप्रावि करमाही), 200 मीटर दौड़ में नकुल राम (उमवि टुंडाहुटू) व 400 मीटर दौड़ में विरेंद्र उरांव (उमवि नचना) विजयी हुए. मौके पर बीइइओ लल्लु राम के अलावे शिक्षक सागर सिंह, जगरनाथ प्रसाद, कंचन कुमार सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.
महुआडांड़ : जिला शिक्षा अधीक्षक लातेहार के निर्देशानुसार स्थानीय खेल स्टेडियम में बाल समागम 2015 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार मल्लिक एवं जिला परिषद सदस्य इग्नेशिया गिद्ध ने संयुक्त रूप से किया गया.
जिप सदस्य ने जीवन में खेलकूद के महत्वसे अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. खेल जीवन के लिए जरूरी है. इससे पूर्व मुकेश कुमार ने बच्चों को सफाई के महत्व से अवगत कराया. खाना खाने के पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की बात कही.
मौके पर मुखिया फ्रिदा कुजूर, राजकुमारी टोप्पो, तेलेस्फोर मुंडा व निर्मल उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे. खेलकूद के तहत कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए 100, 200 व 400 मीटर की दौड़, बोरा रेस तथा जलेबी दौड़ और कक्षा षष्ठ से अष्टम तक के बच्चों के लिए 100, 200, 400 व 800 मीटर की दौड़, ऊंची एवं लंबी कूद का आयोजन किया गया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन की घोषणा प्रखंड समन्वय नाहिद जमाल ने की.
आयोजन को सफल बनाने में खुर्शीद खान, सुनील कुमार, नेल्सन मिंज, अरुणा खलखो, मंजु कुमारी, आनंद कुमार खलखो, राजेंद्र प्रसाद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
बरवाडीह. सामुदायिक रेलवे क्लब मैदान में बाल समागम के तहत दो दिनी प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
उदघाटन प्रखंड प्रमुख बुधनी देवी, बीडीओ संजय कुमार, सीओ राकेश सहाय व बीइओ सहेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. सीओ ने कहा कि बच्चों को खेलकूद में भी आगे आना चाहिए.
बीइओ ने कहा कि प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सात सीआरसी के 150 विद्यालयों के बच्चों के लिए कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जलेबी दौड़, बोरा दौड़, वर्ग एक से पांच तक के चयनित प्रतिभागियों के बीच 100, 200 मीटर दौड़, वर्ग छह से आठ तक के बालक-बालिकाओं के लिए 800 मीटर की दौड़ समेत कुल 10 खेल प्रतियोगिता हुई. मौके पर बीआरपी अशोक कुमार, बीपीओ रेणु कुमारी, सीआरपी श्याम मनोहर यादव, सुशांत कुमार, विनोद छाबड़ा, सुमन कुमार, अरशद सिमको, लेखापाल कुमार संजय सिन्हा समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित थे.
मनिका. बाल समागम बच्चों की प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है. साथ ही उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है. यह बातें विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कही. वे बाल समागम कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे.
मौके पर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया. विशिष्ट अतिथि रघुपाल सिंह ने कहा कि बाल समागम ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए बेहतर मौका होता है. वहीं प्रमुख महेश सिंह ने कहा कि बाल समागम में ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा सामने आती है. मौके पर बीडीओ कुलदीप कुमार, सीओ कमल किशोर सिंह, बीइइओ रामदयाल राम, सुरेंद्र पासवान, विश्वनाथ राय, राजकुमार तिवारी, अरविंद तिवारी, विश्वनाथ पासवान, अजय सिंह, निरंजन सिंह, परमानंद यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
गारू : विद्यार्थी खेलकूद में भी अपना कैरियर बना सकते हैं. इसके लिए उन्हें खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. यह बातें प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव ने कही. वह प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय बाल समागम के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. उदघाटन प्रमुख श्री उरांव एवं उपप्रमुख रेखा देवी ने संयुक्त रूप से किया.
पहले दिन 100, 200 व 400 मीटर की दौड़, कबड्डी, खो-खो, रिले दौड़, बिस्कुट रेस का आयोजन हुआ. बीडीओ अरविंद कुमार लाल ने भी खेल मैदान में पहुंच कर आयोजन का जायजा लिया. बीआरसी कर्मियों से छात्र-छात्राओं के भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली.
मौके पर बीपीओ विकास कुमार, प्रधानाध्यापक प्रसाद बैठा, प्रदीप सिंह, लक्ष्मण रविदास, चंद्रशेखर सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, इंदल राम, समन्वयक नसीम अंसारी, राकेश कुमार, आबिद अंसारी, विनय कुमार, विक्टोरिया एक्का समेत प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय के छात्र-छात्रएं उपस्थित थे.
बालूमाथ. बालूमाथ उच्च विद्यालय के मैदान में दो दिवसीय बाल समागम का उदघाटन जिप सदस्य नीरा देवी ने किया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है. बीइइओ अरुण कुमार पांडे ने बाल समागम में सहयोग एवं सफल संचालन के लिए सभी शिक्षा कर्मियों को बधाई दी. बच्चों के लिए 100, 200 व 400 मीटर की दौड़, जलेबी रेस, बोरा रेस समेत कई खेल स्पर्धा आयोजित की गयी. मौके पर भिखराम उरांव, शशिभूषण प्रसाद सिन्हा, मनोज तिवारी, सीआरपी जीवन कुमार, राजेश राम, विनय कुमार, मो नसीम, भिखराम भगत, नित्यानंद तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे. मंच संचालन शिक्षक निर्मल कुमार सिन्हा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें