Advertisement
डीड में मकसद का जिक्र हो
लातेहार : समाहरणालय के सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त एनके मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला सह प्रशिक्षण के अंतिम दिन भूमि अधिग्रहण अधिनियम एवं सर्वे रिविजन की जानकारी दी गयी. आयुक्त श्री मिश्र ने जमीन क्रय-विक्रय हेतु तैयार डीड मे यह स्पष्ट रूप से अंकित करने का आदेश दिया कि जमीन का उपयोग किस कार्य […]
लातेहार : समाहरणालय के सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त एनके मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला सह प्रशिक्षण के अंतिम दिन भूमि अधिग्रहण अधिनियम एवं सर्वे रिविजन की जानकारी दी गयी.
आयुक्त श्री मिश्र ने जमीन क्रय-विक्रय हेतु तैयार डीड मे यह स्पष्ट रूप से अंकित करने का आदेश दिया कि जमीन का उपयोग किस कार्य हेतु किया जायेगा. जिस डीड में इसका जिक्र नहीं हो, उसकी रजिस्ट्री नहीं करने का निर्देश रजिस्ट्रार (निबंधक) को दिया.
आयुक्त श्री मिश्र ने उपायुक्त एवं अपर समाहर्ता के मार्गनिर्देश में ही कार्य करने का निर्देश सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को दिया. कार्यशाला में रिविजनल सर्वे सेटेलमेंट के अंतिम प्रकाशन के पूर्व की कार्रवाई की विस्तार से चर्चा की गयी. आयुक्त श्री मिश्र ने उपायुक्त को सीएनटी एक्ट का कठोरता पूर्वक पालन करने का निर्देश दिया.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयुक्त श्री मिश्र ने धन्यवाद दिया और कहा कि लातेहार जिला में अनुभव काफी अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि अपेक्षा है कि प्रशिक्षण के बाद राजस्व संग्रहण में भी वृद्धि होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement