4 लेट-3- प्रेस वार्ता में राकेश कुमार दुबे व अन्यलातेहार. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करायेगा. होटल बजरंग में एक प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री राकेश कुमार दुबे एवं पूर्व जिलाध्यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गांवों में कई समस्याएं पायी गयी. लातेहार को हेरहंज एवं बालूमाथ से जोड़नेवाली तुबेद नदी पुल का निर्माण अति आवश्यक है. वहीं सुकरी व चौपत नदी पर पुल निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियां हो रही है. आजादी के वर्षों बाद भी गारू प्रखंड में बिजली नहीं होना क्षेत्र के पिछड़ेपन को दर्शाता है. इसके अलावा छिपादोहर को प्रखंड बनाने, चंदवा में अधूरे पड़े महाविद्यालय का निर्माण आदि से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा. इनके निराकरण के लिए पहल करने का आग्रह किया जायेगा. श्री दुबे ने कहा कि झारखंड निर्माण के बाद पहली बार भाजपा की स्थायी सरकार बनी है. क्षेत्र का विकास अब द्रुत गति से होगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, त्रिभुवन पांडेय, प्रेमचंद पांडेय, राजन तिवारी, मुकेश कुमार पांडेय, गणेश प्रसाद, आनंद सिंह बबलू सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सीएम से समस्याओं के निराकरण की मांग करेगा प्रतिनिधिमंडल
4 लेट-3- प्रेस वार्ता में राकेश कुमार दुबे व अन्यलातेहार. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करायेगा. होटल बजरंग में एक प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री राकेश कुमार दुबे एवं पूर्व जिलाध्यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र भ्रमण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement