लातेहार : शहर में पहली जनवरी का उमंग उस समय फीका पड़ गया, जब लोगों ने सुना कि सड़क दुर्घटना में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार शहर के चाणक्य नगरी निवासी मोती राम का पुत्र मयंक कुमार अपने दो दोस्त अभय कुमार (पिता-महादेव राम) व पंकज कुमार (पिता- श्याम राम, वन विभाग परिसर) एक मोटरसाइकिल से आ रहे थे.
तभी कोमो नर्सरी के पास मोटरसाइकिल एक बिजली के खंभे से टकरा गयी. जिसमें मयंक कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि अभय व पंकज गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा है.