रविवार रहा वर्ष का सबसे ठंडा दिनन्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाप्रतिनिधि, लातेहारकड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. वर्ष का सबसे अधिक ठंड वाला दिन रविवार रहा. शनिवार की मध्यरात्रि न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सर्द हवाओं से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. रात में शीतलहरी चल रही है. ठंड के कारण शहर की दुकानें देर से खुल रही है और शाम ढलते ही बंद हो जा रही है. शाम के सात बजे ही शहर की सड़कें वीरान हो जा रही है. ठंड का सबसे अधिक असर गरीब तबके में देखा जा रहा है. गलियों एवं फुटपाथ पर रहनेवाले लोगों की रात ठिठुरते गुजर रही है. प्रशासन द्वारा अब तक कंबल का वितरण नहीं किया गया है. हालांकि उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा गत दिनों धर्मपुर एवं रेलवे प्लेटफार्म पर कुछ कंबल बांटे गये थे. नगर पंचायत द्वारा भी वार्डों में कंबल का वितरण नहीं किया गया है.अलाव की व्यवस्था नाकाफीपिछले सप्ताह अंचल कार्यालय द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी. कुछ दिन तक तो अलाव जला, लेकिन अब बंद है. स्थानीय लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की है.
BREAKING NEWS
सर्द हवाओं ने बढ़ायी ठिठुरन
रविवार रहा वर्ष का सबसे ठंडा दिनन्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयाप्रतिनिधि, लातेहारकड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं. वर्ष का सबसे अधिक ठंड वाला दिन रविवार रहा. शनिवार की मध्यरात्रि न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सर्द हवाओं से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement